![]() |
| एम. ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय प्रश्न पत्र :भाषा विज्ञान एवं हिन्दी भाषा ,पाठ्यक्रम (syllabus)। |
तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-2024
प्रश्न पत्र - द्वितीय
भाषा विज्ञान एवं हिन्दी भाषा
पूर्णांक― 85, सी. सी. ई. 15
इकाई - प्रथम
भाषा और भाषा विज्ञान : भाषा की परिभाषा और अभिलक्षण, भाषा व्यवस्था और भाषा व्यवहार, भाषा संरचना और भाषिक प्रकार्य, भाषा विज्ञान स्वरूप एवं व्याप्ति, अध्ययन की दिशाएँ-वर्णनात्मक, ऐतिहासिक और तुलनात्मक ।
इकाई-द्वितीय
स्वप्न प्रक्रिया : स्वरूप और शाखाएँ, वाग्यंत्र और उनके कार्य, स्वनिम की अवधारणा- स्वनों का वर्गीकरण, स्वन गुण स्वनिक-परिवर्तन।
इकाई - तृतीय
व्याकरण : रूप विज्ञान का स्वरूप, रूपिम की अवधारणा; वाक्य की अवधारणा: वाक्य के भेद, वाक्य-विश्लेषण, निकटस्थ अवयव विश्लेषण गहन संरचना और बाह्य संरचना ।
इकाई -चतुर्थ
अर्थ विज्ञान : अर्थ की अवधारणा; शब्द और अर्थ का सम्बन्ध, अर्थ प्राप्ति के साधन और अर्थ परिवर्तन की दिशाएँ।
इकाई - पंचम
साहित्य और भाषा विज्ञान : साहित्य के अध्ययन में भाषा विज्ञान के अंगों की उपयोगिता ।
अंक विभाजन―
नियमित― 17 अंक प्रत्येक इकाई
स्वाध्यायी― 20 अंक प्रत्येक इकाई
यह भी पढ़े >>>
(3). एम. ए. हिन्दी साहित्य तृतीय सेमेस्टर द्वितीय प्रश्नपत्र :भाषा विज्ञान एवं हिन्दी भाषा, PYQ 2022.
.jpg)
