![]() |
| एम.ए. हिन्दी साहित्य तृतीय सेमेस्टर तृतीय प्रश्न पत्र: हिन्दी साहित्य का इतिहास,पाठ्यक्रम(Syllabus)। |
तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-2024
प्रश्न पत्र - द्वितीय
हिन्दी साहित्य का इतिहास
पूर्णांक― 85, सी. सी. ई. 15
इकाई - प्रथम
हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखन की परम्परा और साहित्येतिहास के पुनर्लेखन की समस्याएँ ।
इकाई - द्वितीय
हिन्दी साहित्य के आदिकाल की पृष्ठभूमि, साहित्यिक प्रवृत्तियाँ, काव्यधाराएँ, गद्य साहित्य, प्रतिनिधि रचनाकार और उनकी रचनाएँ।
इकाई - तृतीय
पूर्व मध्यकाल (भक्तिकाल ) की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक चेतना, भक्ति आंदोलन, विभिन्न काव्य धाराएँ तथा उनका विश्लेषण, प्रमुख निर्गुण सन्त कवि और प्रमुख सूफी कवियों का अवदान ।
इकाई - चतुर्थ
राम और कृष्ण काव्य प्रमुख कवि और उनका रचनागत वैशिष्ट्य ।
इकाई - पंचम
उत्तर मध्यकाल (रीतिकाल ) की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, काल सीमा और नामकरण, विविध धाराएँ रीतिबद्ध रीतिसिद्ध, रीतिमुक्त प्रवृत्तियाँ और विशेषताएँ ।
अंक विभाजन―
नियमित― 17 अंक प्रत्येक इकाई
स्वाध्यायी― 20 अंक प्रत्येक इकाई
यह भी पढ़े >>>
-min.jpg)
