![]() |
| एम. ए. हिन्दी साहित्य तृतीय सेमेस्टर प्रथम प्रश्नपत्र :आधुनिक हिन्दी काव्य और उसका इतिहास, PYQ 2022. |
December 2022
M. A. III Semester Examination
HINDILITERATURE
द्वितीय प्रश्नपत्र : आधुनिक हिन्दी काव्य और उसका इतिहास
3 Hours] [Max. Marks: Regular 85 / Private 100][Min. Marks: Regular 28/ Private 33]
नोट: यह प्रश्नपत्र सभी नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए है। सभी पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं । दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों के लिये 60 मिनिट अतिरिक्त समय की अनुमति है ।
1. निम्नलिखित पद्यांशों में से किन्हीं तीन की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए:
(अ) शिशिर, न फिर गिरि वन में ,
जितना माँगे पतझड़ दूँगी, मैं इस निज नंदन में।
कितना कम्पन तुझे चाहिए, ले मेरे इस तन में ।
सखी कह रही, पाण्डुरता का क्या अभाव आनन में ?
(ब) वेदने, तू भी भली बनी ।
पाई मैंने आज तुझी में अपनी चाह घनी।
नई किरण छोड़ी है तूने, तू वह हीर कनी ।
ठंडी होगी देह न मेरी रहे दृगम्बु, सनी, तू ही उसे उष्ण रक्खेगी मेरी तपन- मनी । सजग रहूँ मैं, साल हृदय में, ओ प्रिय - विशिख - अनी!
(स) किन्तु उसी ने ला टकराया इस उत्तर- गिरि के शिर से,
देव सृष्टि का ध्वंस अचानक श्वास लगा लेने फिर से ।
आज अमरता का जीवित हूँ मैं वह भीषण जर जर दम्भ ,
आह सर्ग के प्रथम अंक का अधम पात्रमय-सा विष्कंभ!
(द) नील परिधान बीच सुकुमार, खुल रहा मृदुल अधखुला अंग,
खिला हो ज्यों बिजली का फूल, मेघ-बन बीच गुलाबी रंग ।
2. साकेत के नवम् सर्ग के आधार पर उर्मिला की विरह वेदना का सोदाहरण वर्णन कीजिए।
अथवा
साकेत के वनम् सर्ग के आधार पर प्रकृति का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।
3. “कामायनी महाकाव्य है।" इस कथन को स्पष्ट कीजिए।
अथवा
विरहिणी के रूप में कवि ने कामायनी का चित्रण किस प्रकार किया ? विवेचना कीजिए।
4. प्रगतिवाद का सामान्य परिचय देते हुए, उसकी विशेषताएं बताइए ।
अथवा
प्रयोगवाद को उदाहरण सहित समझाइये |
5. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
(अ) जगन्नाथ दास रत्नाकर के उद्धव प्रसंग पर प्रकाश डालिए ।
(ब) अयोध्या सिंह उपाध्याय के 'प्रिय प्रवास' को संक्षेप में स्पष्ट कीजिए ।
(स) महादेवी वर्मा की विरह वेदना को स्पष्ट कीजिए ।
(द) बालकृष्ण शर्मा नवीन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालिए ।
यह भी पढ़े >>>
(1). एम. ए. हिन्दी साहित्य तृतीय सेमेस्टर चतुर्थ प्रश्नपत्र :तुलसीदास (वैकल्पिक), PYQ 2022.
(2). एम. ए. हिन्दी साहित्य तृतीय सेमेस्टर द्वितीय प्रश्नपत्र :भाषा विज्ञान एवं हिन्दी भाषा, PYQ 2022.
